
अनपरा। अनपरा तापीय परियोजना परिसर में गरीब असहाय लोगो मे खाद्द सामग्री का वितरण कालोनी के युवाओं/समाजसेवियों द्वारा किया गया।जहाँ एक तरफ इस समय पूरा देश कोरोंना से परेशान है,हर व्यक्ति लाकडाउन में अपने घरों में रह रहा है वही कुछ स्वयंसेवियों द्वारा गरीब व भूखे व्यक्तियों में खाद्दान्न व जरूरी सामग्रियों को पहुचाया जा रहा है,इसी क्रम में तापीय परियोजना कालोनी में समाज सेवी संजीव सिंह व युवामोर्चा मंत्री कुशाग्र मिश्र द्वारा असहायों में ख़ाद्द्यान्न का वितरण किया गया।इस कार्य मे अजय द्विवेदी व शोभनाथ मौर्या द्वारा उनका भरपूर सहयोग दिया गया।इस अवसर पर संजीव सिंह व कुशाग्र मिश्र द्वारा सबको संबोधित कर सरकार के अनुदेशों का अक्षरशः पालन करने व आसपास के लोगो को भी पालन करवाने की बात कही गयी।बताया गया कि यह एक छुआ-छूत जैसी बीमारी है इसमे सब व्यक्ति थोड़ी दूरी हमेशा बनाये रखे।संजीव सिंह ने बताया कि जिन व्यक्तियों का राशन कार्ड नही है उन गरीबो की भी सूची बनाकर ब्लॉक पर भेज दिया गया है।आवश्यकता नुसार यह टीम आगे भी असहायों की सहायता करती रहेगी।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य देवा गुप्ता,मनोज गुप्ता,निर्भय कुमार इत्या लोग भी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal