सोनभद्र।कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरतमंद परिवारों के लिए पका-पकाया भोजन एवं राशन किट उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस व्यवस्था का यह उद्देश्य है कि जनपद के किसी भी शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी परिवार भूख की समस्या से ग्रसित ना रहें। जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार 01 अप्रैल, 2020 से कम्युनिटी किचन का प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में परिषदीय विद्यालयों के एमडीएम/मध्यान्ह भोजन किचन का संचालन कम्युनिटी किचन के रूप में किया जायेगा। यहॉ पर ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के लिए पका-पकाया भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। ग्राम पचायत द्वारा ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि इन परिवारों को भोजन उनके घर पर पहुंचाया जाये। आवश्यकतानुसार बड़ी ग्राम पंचायतों में एक से अधिक कम्युनिटी किचन का संचालन भी किया जा सकता है। इस व्यवस्था के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के मध्यान्ह भोजन टीम को शमिल किया गया है। खाना पकवाने व वितरण कराने की जिम्मेदारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व तहसीलदार को दी गयी है। नगरीय क्षेत्र में पूर्व से ही कम्युनिटी किचन संचालित है, जिसमें जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों उप जिलाधिकारियो की है। जिलाधिकारी ने जिले के औद्योगिक इकाईयों, प्रबुद्धजनों, स्वयंसेवी संगठनों आदि से अपेक्षा की है कि वे स्वेच्छा से किसी नगद धनराशि के बजाय खाद्यान्न सामग्री दान/सहयोग के रूप में जिला प्रशासन को उपलब्ध करा सकते हैं।जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में अनाज बैंक बनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत ग्रामीण इलाकों के सम्पन्न परिवारों से अनाज बैंक के लिए अन्नदान लिया जायेगा। ऐसे सम्पन्न परिवार अनाज बैंक में आटा, चावल, दाल, मसाले, तेल, हरी सब्जी, फल, दूध इत्यादि स्वेच्छा से दान कर सकते हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान एवं सचिव इस अनाज बैंक का संचालन करेंगें। अनाज बैंक में प्राप्त सामग्री का उपयोग भी कम्युनिटी किचन के लिए किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिले के सम्पन्न नागरिकों से अपील किया है कि जो नागरिक स्वेच्छा से अनाज बैंक में खाद्यान्न सामग्री दान करना चाहता है, वह तत्परता के साथ दान कर सकता है।जनपद में ऐसे परिवारो को चिन्हित किया गया है, जिन्हें राशन किट की आवश्यकता है। इसमें वे परिवार शामिल हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। अन्य राज्यों से आये हुए श्रमिक, ऐसे परिवार जिनमें विधवा महिलाएं ही मुखिया हैं एवं अन्य जरूरतमंद परिवार। इस राशन किट में आटा,चावल, तेल, मसाले इत्यादि रहेंगे। बड़ी मात्रा में राशन किट औद्योगिक प्रतिष्ठानों यथा लैंकों, यूपी आरवीएनएल ओबरा, हिण्डाल्को इत्यादि एवं शिक्षक संगठनों द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। जनपद के समस्त मुसहर परिवारों को भी राशन किट उपलब्ध करायी जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal