एनसीएल के 8 अधिकारी व 63 कर्मचारी मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए l ज्ञात हो की कोविड 19 के खतरे के चलते एनसीएल ने सभी प्रकार के समारोह पर रोक लगा रखी है व इसी क्रम में इस माह सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अभिनंदन समारोह का आयोजन नही किया गया |
एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी. के. सिन्हा व निदेशक मंडल ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को जीवन की नई पारी के लिए शुभकामनायें प्रेषित की हैं एवं कंपनी की सफलताओं में उनके उत्कृष्ट योगदान की सराहना की है | साथ ही कम्पनी के उन्नयन में उनकी सेवाओं को स्मरण करते हुए उनके प्रति आभार जताया है l
ग़ौरतलब है कि मंगलवार को कम्पनी मुख्यालय से सेवनिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों में श्री अरुण कुमार सिंह- मुख्य प्रबंधक (उत्खनन), श्री सत्य प्रकाश- मुख्य प्रबंधक(कार्मिक), श्री रामबीर- वार्डबॉय (मेडिकल), श्री देबनरायण साहू- कुक(कार्मिक/प्रशासन) और अलियम्मा ममीन- कार्यालय अधीक्षक (कार्मिक/प्रशासन) शामिल हैं l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal