डीएम एस राजलिंगम ने जनपद के देहात क्षेत्रों में भी मध्यान्ह भोजन समिति के माध्यम गरीब/निराश्रितों को निःशुल्क भोजन मुहैया कराने किया अभिनव पहल।

01 अप्रैल से निःशुल्क खाद्यान्न बांटने का काम चलेगा:डीएम

सोनभद्र/दिनांक 31 मार्च, 2020। जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने सोनभद्र जिले के अति पिछड़ापन व गरीबी को ध्यान में रखते हुए नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकने सम्बन्धी जिले में लागू लॉकडाउन की स्थिति में विभिन्न इलाकों से निराश्रितों व गरीबों को हो रही खाद्यान्न की जानकारी को संजदगी से लेते हुए जिले के सभी ग्राम पंचायतों में जैसी ग्राम पंचायतें हैं, यानी छोटी ग्राम पंचायतों के एक प्राइमरी स्कूल, मध्यम ग्राम संख्या वाली ग्राम पंचायतों में दो स्कूलों व बड़ी संख्या वाली ग्राम पंचायतों में जरूरत के मुताबिक दो से ज्यादा परिषदीय स्कूलों में सम्बन्धित मध्यान्ह भोजन समिति को स्कूल में खाना पकाकर निराश्रित व्यक्ति जिनके पास खाना पकाने के लिए राशन नहीं है, उनको बुलाकर सोशल डिस्टेन्ट बनाकर खाना उपलब्ध कराने का प्रदेश में अभिनव कार्य किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने निराश्रित मजदूरों/जिले में कतिपय कारणों से फंसे बाहरी व्यक्तियों को नगर क्षेत्रों में जिला प्रशासन व स्थानीय समाज सेवियों के माध्यम से निराश्रित/फंसे हुए नागरिकोंको खाना खिलाने का काम पहले से शुरू किया है। जिलाधिकारी ने पाया कि सोनभद्र जिला अन्य जिलों से काफी पिछड़ा है और हकीकत में सोनभद्र के देहात क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब, आदिवासी, वनवासी व अन्य नागरिक ऐसे भी हैं, जिनके पास खाद्यान्न की कमी है। 01 अप्रैल से निःशुल्क खाद्यान्न बांटने का काम चलेगा। खाद्यान्न सामग्री के वितरण के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेन्स बनाये रखते हुए वितरण करने में समय लगने यानी सभी नागरिकों को एक साथ खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने में संभावित दिक्कत व जिन नागरिकों के पास खाद्यान्न न होने की वजह से आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए गांवों में ऐसे नागरिकों की सूची बनाकर जिनके पास खाना पकाने के लिए राशन नहीं है, उन्हें तत्काल उसी गांव के स्कूल में मध्यान्ह भोजन समिति जो बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है, के द्वारा खाना पकाकर सोशल डिस्टेन्स बनाकर उपलब्ध कराने के लिए धनराशि जिलाधिकारी ने उपलब्ध करा दिया है। जिलाधिकारी के इस मानव कल्याणकारी अभिनव कार्य के प्रति जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, ग्राम प्रधानों, मीडिया के पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों के साथ ही जिले के नागरिकों में हर्ष है। जिला मजिस्ट्रेट श्री एस0 राजलिंगम ने ग्रामीणों क्षेत्रों में मध्यान्ह भोजन योजना समिति द्वारा जिले के गांवों के गरीब/निराश्रितों जिनके पास खाद्यान्न नहीं है, उन्हें खाना मुहैया कराने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग के मध्यान्ह भोजन समिति के अलावा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों व तहसीलदारों को दी है। इसी प्रकार से शहरी क्षेत्रों में गरीब/निराश्रितों को जिनके पास राशन नहीं है, को खाना पकाकर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों को दी गयी है। जिलाधिकारी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन व संयुक्त राष्ट्र व प्रदेश सरकार के शासनादेशो के क्रम में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकने के सम्बन्ध में यह निर्णय लोक कल्याण को ध्यान में रखते हुए लिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास व अन्य मदों से गरीबों/निराश्रितों को भोजन कराने की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट के अलावा एक इंसान के रूप में जितना बन सकेगा, सोनभद्र के नागरिकों को घर से बाहर न जाना पड़ें और जो गरीब हैं, उन्हें रोटी के लिए अपने गांव से बाहर न जाना पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए निराश्रितों को भोजन भी हर संभव कोशिश कर मुहैया कराया जायेगा। लॉकडाउन के दौरान जिले के नागरिकों द्वारा अपने-अपने घरों में रहकर जो देश को बचाने का प्रयास लोगों द्वारा किया जा रहा है, इसके लिए जिला प्रशासन आगामी दिनों में भी ऐसे ही सहयोग लोगों द्वारा किये जाने का आह्वान किया है। जिलाधिकारी ने जिले के प्रबुद्धजनों व समाज सेवियों से अनुरोध किया है कि वे जो नागरिक मा0 प्रधान मंत्री राहत कोष अथवा मा0 मुख्य राहत कोष में दान/सहयाग राशि देना चाहते हैं, वे सीधा उनके खातों में धनराशि भेज सकते हैं, जिले में जो नागरिक गरीबों/निराश्रितों की मदद करना चाहते हैं, वे रकम/धनराशि के बजाय खाद्यान्न सामग्री के रूप में सहयोग कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने राबर्ट्सगंज मेन चौक के व्यवसायी व समाजसेवी श्री राजकुमार जालौन द्वारा मा0 मुख्य मंत्री राहत कोष में 51 हजार रूपये की धनराशि भेजे जाने पर आभार व्यक्त किया है और जिले के सम्पन्न व लोक कल्याण की भावना रखने वाले प्रबुद्धजनों/व्यवसायियों, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ ही आम नागरिकों से मा0 प्रधान मंत्री राहत कोष व मा0 मुख्य मंत्री राहत कोष में इच्छानुसार दान/सहयोग राशि सीधे ऑन लाईन सिस्टम से भेजने की अपील की। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »