सोर्ड एनजीओ की प्रबन्धक रीना सिंह ने जरूरतमंद पात्रो में 225 किलोग्राम चावल 50 किलोग्राम दाल वितरित किया।

अनपरा सोनभद्र।पूरे देश मे कोरैना वायरस को लेकर सरकार के द्वारा लॉक डाउन करने के कारण बड़ी तादाद में रोज कमाने खाने वाले मजदूरों ठेला वालों एवं मनरेगा मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है। इस समस्या के देखते हुये शासन प्रशासन द्वारा लगातार मदद जारी है। सोर्ड एनजीओ की अध्यक्ष रीना सिंह ग्राम पंचायत औड़ी क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के बीच जा कर आज भी 2 25 kg चावल 50 kg दाल चना वितरित किया गया।रीना सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के निर्णय के बाद रोज कमाने खाने वाले व दैनिक मजदूर परिवारों के समक्ष खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है। जिसे देखते हुए कई लोग आगे आ रहे हैं और सहयोग कर रहे हैं इस विकट परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की है।

संकट की इस घड़ी में हमें एकजुट होकर वैश्विक महामारी कोरोना पर विजय हासिल करनी है। वर्तमान परिस्थितियों में हमारे साहस, धैर्य एवं सब्र की परीक्षा का समय है, हम अपने घरों में रहकर अपने परिवार तथा समाज को दिशा दिखा सकते है।शासन प्रशासन व स्थानीय निकाय द्वारा परचून,फल,सब्जी दवाईयाँ आदि की व्यवस्था करा रही है।प्रत्येक मोहल्लों में सब्जी, फल आदि की डिलीवरी पहुँच रही हैं।इतना ही नही 1 अप्रैल से मनरेगा,लाल कार्ड धारक ,सफेद कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्य सामग्री देने की सरकार ने व्यवस्था कर रखी है।रीना सिंह कहा कि ने सामाजिक संगठनों व समाजसेवी लोगों का भी आभार प्रकट किया है जो संकट की इस घड़ी में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में कोरोना का जवाब करुणा से देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समर्थवान लोग अगले 21 दिनों तक प्रतिदिन 10 गरीबों की मदद करे।

Translate »