जरूरतमंद पात्र 15 परिवार को जनसेविका सावित्री देवी ने बाटा खाद्य सामग्री*

*नवरात्र में करुणा दिखाकर भी कोरोना को पराजित किया जा सकता है

चोपन।पूरे देश मे कोरैना वायरस को लेकर सरकार के द्वारा लॉक डाउन करने के कारण बड़ी तादाद में रोज कमाने खाने वाले मजदूरों ठेला वालों के सामने खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है। इस समस्या के देखते हुये शासन प्रशासन द्वारा लगातार मदद जारी है। महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी द्वारा आदर्श नगर पंचायत चोपन क्षेत्र में 15 जरूरतमंद परिवारों के बीच जा कर चावल,दाल,आटा,नमक,तेल,साबुन,निरमा,चीनी खाद्य सामग्री का बोरी बना के वितरित किया गया।मालूम हो कि लॉक डाउन के निर्णय के बाद रोज कमाने खाने वाले व दैनिक मजदूर परिवारों के समक्ष खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है। जिसे देखते हुए कई लोग आगे आ रहे हैं और सहयोग कर रहे हैं इस विकट परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की है।
संकट की इस घड़ी में हमें एकजुट होकर वैश्विक महामारी कोरोना पर विजय हासिल करनी है। वर्तमान परिस्थितियों में हमारे साहस, धैर्य एवं सब्र की परीक्षा का समय है, हम अपने घरों में रहकर अपने परिवार तथा समाज को दिशा दिखा सकते है।शासन प्रशासन व स्थानीय निकाय द्वारा परचून,फल,सब्जी दवाईयाँ आदि की व्यवस्था करा रही है।प्रत्येक मोहल्लों में सब्जी, फल आदि की डिलीवरी पहुँच रही हैं।सावित्री देवी ने सामाजिक संगठनों व समाजसेवी लोगों का भी आभार प्रकट किया है जो संकट की इस घड़ी में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में कोरोना का जवाब करुणा से देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समर्थवान लोग अगले 21 दिनों तक प्रतिदिन नौ गरीबों की मदद करने का प्रण लें तो अच्छा नवरात्र हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बातें लॉकडाउन के कारण गरीबों के सामने आईं मुश्किलों के सवाल पर कहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति करुणा दिखाकर भी कोरोना को पराजित करने का एक कदम उठा सकते हैं।

Translate »