चैती छठ का सांध्य कालीन अर्घ्य आज ! लॉकडाउन के बीच पुजा अर्चना

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र में छठ के लिए नदी, पोखर और नहरों के किनारे पूजा अर्चना पर पूर्णतः रोक, कोरोना को लेकर प्रशासन ने लगाई रोक, लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस लागू होने पर छठ व्रतियों को परेशानी।
शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चैती छठ
शनिवार को व्रतियों ने स्नान कर विधिवत नहाय-खाय की पूजा की और घर पर ही कद्दू भात का प्रसाद बनाया। पूजा के बाद अपने सगे-संबंधियों के साथ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। नहाय-खाय के बाद आज खरना की पूजा की और फिर व्रती आज यानि सोमवार 30 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं। फिर मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ पूजा संपन्न हो जाएगी।लॉकडाउन का दिख रहा असर छठ पर्व पर लोग एक साथ मिलकर नदियों या तालाबों के पास एकत्र होते हैं, घर में भी लोग काफी संख्या में व्रती के यहां प्रसाद ग्रहण और पूजा में शामिल होने पहुंचते हैं। लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से लोगों से घर में रहने की अपील की गई है। इसलिए इस बार लोग नदियों में, या तालाबों में अर्घ्य नहीं दे रहें।अपने घरों के हैंड पम्प के पास छठ पूजा कर रहे हैं इस बार धूमधाम से नहीं शांतिपूर्वक मनाईं जा रही है, ताकि लोग पूजा अपने घरों में रहकर करें। क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ये सही होगा व्रती महिलाओं ने कहा की है छठ मैया हमारे देश की रक्षा करे कोरोना महामरी से बचाए इस संकट में छठ मैया सबकी रक्षा करें यही हमलोग की मनोकामनाएं हैं व्रती लीलावती देवी,जयकुमारी देवी,फुलवंती देवी,रिंकु देवी, राकेश कुमार पासवान मौजूद थे|

Translate »