
अनपरा सोनभद्र। वैश्विक कोरोना वाईरस महामारी की वजह से 21 दिन के लिये हुये लाकडाउन के बीच कामकाज ठप हो जाने के कारण अनपरा परिक्षेत्र के अलग-अलग जगहों में दिहाड़ी मजदूर, गरीब, बेबस लोगों के लिए “सोर्ड एनजीओ के अध्यक्ष रीना सिंह ने गम्भीरता को देखते हुये भुखे लोगों को दो जून की रोटी का इंतजाम हो सके और विकट स्थिति में असहाय लोगों की सहायता हो सके। पहल करते हुए सोर्ड एनजीओ की अध्यक्ष रीना सिंह ने कहुआ नाला, आदर्श नगर के गरीबो को 50 किलो ग्राम दाल एवं 100 किलोग्राम चावल वितरण किया । । इसके साथ ही संभ्रांत लोगों से अपील की कि संकट के समय थोड़ा-थोड़ा सहयोग कर जनमानस के मनोबल को बढाने व गरिबों को सूखा राशन उपलब्ध कराने में सहयोग करें।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal