दरियादिली-चुर्क कोल्हुवा व अरौली में पुलिस ने खाद्य सामग्री बाँटी, मिली राहत

*

संजय सिंह दिनेश गुप्ता

चुर्क । लॉकडाउन के छठे दिन
की ताजा स्थिति क्षेत्र में एकदम सन्नाटा छाया हुआ है। लोग दिन भर घर मे रह रहे हैं शाम के समय भी एक्का दुक्का लोग ही बाहर घूमते दिखाई देते है।पुलिस का क्षेत्र में लगातार निगरानी (गस्त)जारी है । गरीब लोग के सामने भूखमरी का संकट छाने लगा है । गरीबों की समस्या को देखते हुए आज सोमवार को चौकी प्रभारी अवधेश सिंह यादव ने सौ नम्बर पुलिस की सुचना पर ग्राम अरौली के बस्ती में तथा नगर पंचायत के कोल्हुवा पर पहुँचकर अति निर्धन महिला-पुरुष, बच्चों को भोजन का पैकेट और खाद्य सामग्री जैसे चावल, आटा, दाल, तेल, नमक, मसाला बाँटा गया। जिससे बस्ती के लोगों को काफी राहत मिल गयी गरीब लोग राशन पाकर प्रशासन को दिल से धन्यवाद दिया।

Translate »