श्रमिको को आपदा राहत सहायता योजना प्रारम्भ की गई है:डीएम

सोनभद्र/दिनांक 29 मार्च, 2020।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी के प्रकोप के चलते उ0 प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा आपदा राहत सहायता योजना प्रारम्भ की गई है जिसके अनुसार श्रम विभाग में पंजीकृत एवं अद्यतन नवीनीकृत निर्माण श्रमिकों के खातों में रू एक हजार प्रत्येक के दर से अंतरित किया जाना है। सोनभद्र जनपद में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों में से कुल 21638 श्रमिक अद्यतन नवीनीकृत हैं जिनके खातों में रू 1000 प्रत्येक की दर से धनराशि का अंतरण किया जाना है जिनमें से 8504 श्रमिकों के खाते प्राप्त करके अपडेट कराते हुये उनके खातों में रू 1000 प्रत्येक की दर से अंतरित किये जाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। शेष 13134 श्रमिकों जिनका श्रम विभाग में पंजीयन है और अद्यतन नवीनीकरण है, से अपील की जाती है कि वे अपना पंजीयन संख्या, खाता संख्या तथा आई0एफ0एस0सी0 कोड अंकित करके तथा यदि संभव हो तो पंजीयन कार्ड एवं बैंक खाता पासबुक की फोटो खींचकर तालिका में दिये गये मोबाइल नम्बरों में से किसी एक नम्बर पर ह्वाट्सएप मैसेजिंग के द्वारा अथवा ई-मेल आई0 डी0 अथवा पर भेज दें ताकि उनका खाता अपडेट करके रू 1000 की धनराशि अंतरित करने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु पंकज मौर्या सहायक लेखाकार-8004229460, सुरेश कुमारसहायक लेखाकार-9935907680, राजेश कुमार कम्प्यूटर आपरेटर-9451575696, नवजोत सिंह कम्प्यूटर आपरेटर-7897531801, प्रवीन मदक कम्प्यूटर आपरेटर-7499938952, दीपक मदक कम्प्यूटर आपरेटर-9936012820, संजय मिश्रा कम्प्यूटर आपरेटर-7800556560 तथा अभय राज दुबे कम्प्यूटर आपरेटर-9793792079 को लगाया गया है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »