भोजनालय/ढाबों को क्रियाशील रखे जाने की अनुमति ,शोसल डिस्टेसिंग के शासकीय दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगें:सीडीओ

सोनभद्र/दिनांक 29 मार्च, 2020। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव परिवहन के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को ले जाने रहे वाहनों के चालकों के लिए भोजन के लिए भोजनालय/ढाबों को क्रियाशील रखे जाने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि सम्बन्धित भोजनालय/ढाबों के संचालक/मालिक इनन स्थानों पर साफ-सफाई सेनेटाइजेशन तथा शोसल डिस्टेसिंग के शासकीय दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगें तथा अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होने देंगें।उन्होंने बताया कि वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर मारकुण्डी स्थित पाण्डेय ढाबा/भोजनालय है, जिसके संचालक इन्द्रदेव पाण्डेय-मो0 ंनं0-9935992195 तथा लोढ़ी (चुर्क मोड़) स्थित यदुवंशी ढाबा है, जिसके संचालक हैं, हरीश यादव मो0 नं0- 9005649649 है को नामित किया गया है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »