
रेनुसागर सोनभद्र।पुलिस पब्लिक सहयोग से लाकडाउन मे अनपरा पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है।आम जनमानस के सहयोग से रेनुसागर चौकी इंचार्ज कुमार संतोष,कांस्टेबल सतीश सिंह सहित तमाम लोगो ने अनपरा शारदा मंदिर के पास सैकड़ों लोगों राशन व सब्जी बाटा।देश की सीमाओं पर तैनात जवानों की देशभक्ति अनुकरणीय होती है।लेकिन हमारे समाज में कइ ऐसे पुलिसकर्मी भी है जो चुपचाप समाजसेवा के अपने मिशन पर डटे है।प्रदेश में भी तमाम ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो समाज के कमजोर तबके तक पहुंचकर उनके दुख के आंसू पोछ रहे है।
कुमार संतोष ने कहा के दुनिया में इंसानियत से बढ़कर कोई चीज नहीं होती, कहते हैं कि गरीबों और असहायों की मदद करने में जो सुकून मिलता है वो शायद और कहीं नहीं”।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal