
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लिए पुरे भारत को लाकडाउन घोषित कर दिया है। प्रभारी एडीओ पंचायत ने सेलफोन पर बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास खण्ड घोरावल के 144 ग्राम पंचायतों में 576 दुकानों की सूची जारी की गई। जिसमें अत्य्आवश्यक चीजों मे किराना, सब्जी की दुकानों का पास गावों मे सभी दुकानदारों तक पहुंचा दिया गया और अब ग्रामीणों को गांव से सामान लेने की अपील की गई। दुकानदारो को निर्देशित किया गया कि ग्रामीणों को प्रत्येक व्यक्ति से एक मीटर की दुरी व सोशल डिस्टेटिंग बनाए रखने को जागरूक किया जाए। लाकडाउन के चौथे दिन शनिवार को पूरा सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहा बराबर लोग घरों मे हैं और इस महामारी को हराने की दृढसंकल्प के साथ शासन-प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal