5ए राज्य मार्ग के टोल प्लाजों को लॉक डाउन अवधि में फ्री कर दिया गया है:डीएम

सोनभद्र/दिनांक 28 मार्च, 2020।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्थापित 5ए राज्य मार्ग के टोल प्लाजों को लॉक डाउन अवधि में फ्री कर दिया गया है। टोल प्लाजा कार्मिकों द्वारा किसी भी प्रकार के वाहनों से अग्रिम आदेशों तक कोई टैक्स नहीं वसूला जायेगा। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »