
करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी) ।सोनभद्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी अंतरराज्यीय शराब तश्कर को भेजा सलाखों के पिछे।बताते चले कि आज विगत कई माह से सूचना प्राप्त हो रही थी कि सीमावर्ती प्रान्त बिहार में शराब बंदी के कारण अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब कि तश्करी बिहार प्रान्त से की जा रही है।इस सूचना पर अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक करमा को विशिष्ट निर्देश दिए गए।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल राम आशीष यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक करमा संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना करमा की टीम गठित की गई ।इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना सूचना का जाल तैयार किया गया ,जिसे मिर्ज़ापुर से रॉबर्ट्सगंज जाने वाली सड़क पर खैराही से तीन कंटेनर ट्रक जिसमे 825 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू ,रॉयल जनरल सेल इन हरियाणा है जिसकी कुल मात्रा 7226.64लीटर है इसकी कीमत लगभग 4200000 है ।गिरफ्तारी जिसकी हुई है जिसमे HR 69A6542,चालक राजेश पुत्र नैना सिंह निवासी बजना खुर्द थाना गुन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा,HR 56A 0159 चालक जगमेंद्र पुत्र रणधीर निवासी बजना खुर्द थाना गुनौर जिला सोनीपत हरियाणा,HR 69A 9735 शिवनाथ पुत्र नागेश्वर महतो निवासी दोमें थाना कनेटी जिला दरभंगा बिहार ।8800रुपये नगद व तीन मोबाइल जब्त किया गया है।पकड़ने वालो में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व कांस्टेबल हरेंद्र,अंगद,संजय,श्रीकांत रॉय ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal