कानपुर जिला प्रशासन ने बस के द्वारा पाच गाड़ियों से 200 लोगों को भेजा सोनभद्र

सोनभद्र।(शिव प्रकाश पाण्डेय)आज शनिवार को सुबह 10: 00 कानपुर से गढ़वा झारखंड के लिए कानपुर जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस के द्वारा पाच गाड़ियों से 200 लोगों को भेजा सोनभद्र राबर्ट्सगंज रोड वेज बस स्टैंड पर सभी लोगों को अपने बस के अंदर रहने की हिदायत दी गई चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दी गई।

Translate »