सोनभद्र/दिनांक 26 मार्च, 2020।जिलाधिकरी एस0 राजलिंगम ने जिले के नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि मा0 प्रधान मंत्री जी द्वारा नोवेल कोरोना वायरस-(कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक-डाउन की, की गयी घोषणा के तहत सभी देशवासियों को अपने घरों में रहने का अनुरोध किया गया है। मा0 प्रधान मंत्री जी के इच्छा के अनुरूप सोनभद्र जिले के नागरिकों के घर पर ही आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने अपने अपील में कहा है कि नागरिकों के लिए उनके घर पर जरूरी सामानों को मुहैया कराने की व्यवस्था नागरिकों की धैर्य व सहयोग से सफल होगी। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने नागरिकों के घर तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज इलाकों में 16 किराना दुकानों का चयन किया गया है, इन किराना दुकानों के संचालकों/स्वामियों के मोबाइल नम्बरों पर सुबह 9.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक आर्डर दिये जाने की व्यवस्था है। किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए पांच सदस्य के परिवार के लिए एक बार पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो नमक, एक किलो चीनी का आर्डर देने की व्यवस्था है, जिसके तहत सम्बन्धित नागरिकों के घर पर खाद्यान्न सामग्री किराना स्टोरों के माध्यम से पहुंचायी जायेगी और दूसरी आर्डर चार दिन बाद नागरिकों द्वारा दिया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि राबर्ट्सगंज के खाद्यान्न डिलेवरी के लिए जिन 14 किराना स्टोर चयनित/अधिकृत किया गया है, उनमें 1- कनौडि़या स्टोर शीतला मंदिर चौराहा-9889888665, 2- जैन ट्रेडर्स विवेकानन्द प्रेक्षागृह के सामने-9450409505, 3-जनार्दन सिंह रेलवे क्रासिंग-9793360076, 4- राहुल न्यू कालोनी मोड़-9795208300, 5- गिरिजा तहसील चौराहा-8808708108, 6-अपरा स्टोर तहसील रोड-9670885777, 7- अंकित केशरी सब्जी मण्डी के सामने-8858925181, 8-रिशव केशरी पीडब्ल्यूडी के सामने-9956813886, रिशु स्टोर जोगीराम की दुकान के सामने-8887673860, 10-बिजेन्द्र अग्रहरी जोगीराम की दुकान के सामने-8299265504, 11-दीलीप केशरी धर्मशाला रोड-9793119901, 12-राजन अग्रहरी धर्मशाला चौराहा-8887789046, 13- संतोष चण्डी होटल-9066606304, 14-लखन चण्डी होटल-8115027134, 15- राजन केशरी शीतला मंदिर-9559328198 व 16- अमित कुमार इमरती कालोनी-9415693448/6393754728 है। जिलाधिकारी ने बताया कि राबर्ट्सगंज शहर के लिए फल व सब्जी के डिलेवरी के लिए 8 दुकानों को चयनित/अधिकृत किया गया है। उन्होंने फल व सब्जी के लिए चयनित बिक्रेताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 01-गनेश सोनकर-सब्जी-विवेकानन्द प्रेक्षागृह-6394677691, 02- राहुल-सब्जी-न्यू कालोनी मोड़-9795208300, 03-कैशला-सब्जी-रेलवे क्रासिंग-9554848411, 04-ओम प्रकाश-सब्जी-रेलवे क्रासिंग-9452798194, 05-सुनील-सब्जी-तहसील के सामने गली में- 9839672229 , 06-अपना स्टोर-सब्जी-तहसील रोड- 9670885777, 07-महेन्द्र-सब्जी-धर्मशाला बस स्टैण्ड-8887789046 व 08-राजेश कुमार मौर्या-सब्जी-इमरती कालोनी-6306572031 है। जिलाधिकारी ने नागरिकों से संयम बरतने व लॉक डाउन में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों आदि की सहयोग की अपील करते हुए बताया कि सोनभद्र जिले में दवाओें की सप्लाई के लिए जिले के 30 मेडिकल स्टोरों के नम्बर जारी किये गये हैं, जिसके माध्यम से सुबह 8.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक आर्डर करके दवा खरीदी जा सकती है। उन्होंने बताया कि राबर्ट्सगंज शहर के 10 मेडिकल स्टोर, घोरावल क्षेत्र के लिए 05, दुद्धी क्षेत्र के लिए 05, शक्तिनगर क्षेत्र के 06, ओबरा क्षेत्र के लिए 03 व रामगढ़ के लिए 01 मेडिकल स्टोर को दवा आपूर्ति के लिए चयनित किया गया है, जिन्हें सुबह 08.00 बजे से 02.00 बजे तक आर्डर देकर दवा खरीदी जा सकती है। उन्होंने बताया कि राबर्ट्सगंज इलाके के लिए 01- मे0 केशरी स्टोर-निकट गुरूद्वारा रोड-9598284127, 02-मे0 केडिया मेडिकल स्टोर-मेन मार्केट-9415272323, 03-मे0 सोन गंगा मेडिकल स्टोर-मेन मार्केट-9839160101, 04-मे0 नील कमल मेडिकल स्टो-मेन मार्केट राबर्ट्सगंज-9935188111, 05-मे0 न्यू अरविन्द मेडिकल स्टोर-निकट रामलीला मैदान-9415288822, 06-मे0 शिवम मेडिकल स्टोर-घोरावल रोड-9415257895, 07-मे0 सोनू मेडिकल स्टोर-धर्मधाला रोड-9793073077, 08- मे0 संजू मेडिकल स्टोर-पन्नूगंज रोड-8960671357, 09-मे0 सत्यम मेडिकल एजेन्सी-दीपनगर-9415177130, 10-मे0 रूबी मेडिकल स्टोर-ब्रह्मनगर- 9415288436 है। उन्होंने घोरावल क्षेत्र के लिए चयनित मेडिकल स्टोर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 01-मे0 सुधीर मेडिकल स्टोर-घोरावल बाजार-9452638882, 02-मे0 संतोष मेडिकल-घोरावल बाजार-9415677561, 03-मे0 न्यू संगम मेडिकल स्टोर-घोरावल बाजार-9451938592, 04- मे0 भारत मेडिकल स्टोर-घोरावल बाजार-9415675033 व 05-मे0 प्रियांशु मेडिकल स्टोर घोरावल बाजार-9451945035 है। जिलाधिकारी ने दुद्धी इलाके के लिए चयनित 5 मेडिकल स्टोरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 01-मे0 शंकर मेडिकल-दुद्धी, 02-मे0 ड्रग्स सेन्टर-अस्पताल रोड-9415882014, 03-मे0 सोनू मेडिकल स्टोर-निकट बस स्टैण्ड-9161003096, 04-मे0 तुषार मेडिकल स्टोर-हास्पिटल रोड-9695733623 व 05-में सुभम मेडिकल स्टोर-9935836979 है। उन्होंने बताया कि शक्तिनगर क्षेत्र के लिए जिन 6 दवा की दुकानों को चयनित किया गया है, उनमें 1-मे0 पराश फर्माटिकल-सरस्वती मार्केट काम्पलेक्स शक्तिनगर-9984237826, 02-मे0 जायसवाल मेडिकल स्टोर-निकट बस स्टैण्ड शक्तिनगर-9415543680, 03-मे0 शंकर मेडिकल स्टोर-बस स्टैण्ड शक्तिनगर-7905025626, 04-मे0 एस मेडिकल एजेन्सी-अनपरा बाजार-9415362359, 05-मे0 श्रीराम मेडिकल एण्ड कास्मेटिक-सरस्वती बाजार काम्पलेक्स शक्तिनगर-9984237826 व 06-मे0 ओम मेडिकल स्टोर-बीना बाजार-9450954187 है। इसी प्रकार से ओबरा इलाके के लिए 01-ओबरा फार्मेसी-ओबरा-9415272560, 02-मे0 आनन्द मेडिकल स्टोर-वीआईपी रोड ओबरा-9451620157 व मे0 न्यू सोनभद्र फर्मांसी-ओबरा-9935872962 है और रामगढ़ बाजार के लिए मे0 दवाघर-रामगढ़ बाजार है। जिलाधिकारी ने आवश्यक सेवाओं के सम्बन्ध में नागरिकों से अपील किया है कि यदि कोई नागरिक अपनी कोई शिकायत दर्ज कराना चाहता है तो वह शिकायत दर्ज करानी हो तो वे जिला कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर-05444-222384 पर दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सम्बन्धी कन्ट्रोल रूम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सम्बन्धी स्वास्थ्य विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क नम्बर-9415683031 व 8423883288 तथा खाद्य आपूर्ति कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क नम्बर-7839564750 पर सम्पर्क कर दर्ज करा सकते हैं अथवा वाट्सअप नम्बर-7839564750 पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal