सोनभद्र में लॉक डाउन दिखा असर,सड़को पर रहा सन्नाटा

सोनभद्र (शिव प्रकाश पांडेय) कोरोना नाम की महामारी के कारण पूरा भारत लॉकडाउट किया गया है।लॉक डाउन के मद्देनजर आज बुधवार को जनपद में पूरा का पूरा असर देखने को मिला और प्रशासन की तरफ से हर संभव इस मुहिम को सफल बनाने में प्रशासनिक अमला लगा रहा। लोग अपने घरों तक ही सीमित रहें। जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है। अनावश्यक रोड पर न निकले आज सुबह एडिशनल एसपी ओपी सिंह व अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ,क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी नगर चक्रमण करते हुए शीतला मंदिर चौक पर वाहनों को रोक कर उन्हें अपने घर जाने की हिदायत दी गई। वहीं आज लॉकआउट के दौरान जो लोग अपने अति आवश्यक कार्यों के लिए बाजार में आए थे उनके साथ पुलिस के कर्मचारियों द्वारा उक्त नागरीको के साथ सही तरीके से बात न करना अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना और तो और लॉकआउट पुलिस के लिए जीविकोपार्जन का जरिया बन गया है। आज बुधवार की सुबह लगभग 11:30 बजे बढौली चौक पर सदर कोतवाली के एक कांस्टेबल द्वारा एक बाइक सवार को रोककर उसका चालान करने के नाम पर उससे एक हजार रुपए की वसूली कर ली गई। वहीं राहगीर ने बात चीत के दौरान बताया कि कई राहगीरों के साथ ऐसा किया है। जिसके प्रति राहगीर ने आक्रोश जताते हुए बताया कि जहां देश व प्रदेश की सरकार लॉकडाउट के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहें। आवश्यक कार्यों से ही बाहर निकले ऐसे में लोगों को के अंदर प्रशासन का भय व्याप्त हो गया है लोग बीमार होते हुए भी अपने बच्चों, बुजुर्गों, अपने परिवार का इलाज कराने के लिए पुलिस प्रशासन की भय से बाहर नहीं जा रहे हैं। ऐसे में वह दिन दूर नहीं की लोग बीमारी से कम इलाज के अभाव में अपने ही घर में अपना दम तोड़ देंगे।

“इनसेट”
जनपद की समस्त सीमाओं को लॉकडाउट किया गया है।जनपद के सभी नगर को भी लाक आउट किया गया है ऐसे में मारकुण्डी कि तरफ भारी वाहन ट्रक को हाईवे पर फर्राटा भरते हुए देखा गया। आखिर प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद होने के बावजूद रोड पर भारी वाहन फर्राटा भर कर दौड़ रहे हैं जब टोल प्लाजा पर तैनात पुलिसकर्मियों से इस बात को कहा गया तो उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा बताया कि माल वाहन है इसमें खाद्य सामग्री हवाला देते हुए बताया कि उन्हें जाने की अनुमति है।

Translate »