श्रमिको के हितार्थ आपदा राहत सहायता योजना प्रारंभ की गई:डीएम

सोनभद्र/दिनांक 25 मार्च, 2020।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिको के हितार्थ आपदा राहत सहायता योजना प्रारंभ की गई है, जिसका शुभारंभ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 24 मार्च, 2020 को किया गया है। जिले में कुल पंजीकृत श्रमिकों में से 22 हजार 95 श्रमिकों के पंजीयन अद्यतन नवीनीकृत हैं। इनमें से 5 हजार 44 श्रमिकों के खाते अपडेट थे। इन 5 हजार 44 श्रमिकां के खातों में एक हजार प्रत्येक दर से अंतरित किये जाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई। शेष श्रमिकों के खाते में धनराशि अन्तरित कराये जाने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि सभी पंजीकृत श्रमिकों जिनका नवीनीकरण अद्यतन हो, से अपील की जाती है कि वे अपना आधार कार्ड एवं बैंक खाता की छायाप्रति, खाता संख्या, बैंक एवं शाखा का नाम एवं आईएफएस कोड सहित ई-मेल पर मेल द्वारा अथवा 9415460000 या 9454453609 अथवा 9559859312 पर वाट्सअप के द्वारा भेज दें, ताकि उनके खाते अपडेट करके उनक खातों में सहायता धनराशि भेजी जा सके। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »