सोनभद्र/दिनांक 25 मार्च, 2020।कोरोना वायरस-(कोबिड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए मा0 प्रधान मंत्री जी के आह्वान पर 21 दिन तक लॉक डाउन के दौरान सोनभद्र जनपद वासियों से अपने-अपने घरों में रहने की जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की अपील। कहा कि जान है, तो जहॉन है, सबसे पहले मानव जीवन को बचाना है, मानव जीवन से सब है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि दैनिक उपयोग के सामानों खाद्य सामग्रियों आदि को मुहल्लेवार भेजने की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने महामारी कोरोना वायरस (कोबिड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए 21 दिनों तक लॉक डाउन को पूरी तरीके से सफल बनाने के लिए जिले के नागरिकों से पुरजोर अपील की है कि जिले के नागरिक अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद करके मानव कल्याण का पुनीत कार्य करें। उन्होंने कहा कि मानव जीवन सर्वोपरि है। मानव जीवन से ही सब कुछ है। परोपकर व देशहित में मानव जीवन को बचाये रखना मानव मूल्यों का सबसे बड़ा कार्य है। उन्होंने नागरिकों से अपील में कहा कि महामारी कोरोना वायरस (कोबिड-19) के संक्रमण से बचाव और रोक-थाम के मद्देनजर 21 दिन यानी 14 अप्रैल, 2020 तक लॉक डाउन के दौरान जिले के नागरिक अपने-अपने घरों में अपने परिवारों के साथ रहें। कोई भी इंसान अपने घर से बाहर हरगिज न निकले। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कार्ययोजना बनाकर नागरिकों के घर तक आवश्यक सामग्री पहुंचाया जायेगा। आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति नियमित व सुचारू रूप से करायी जायेगी। उन्हांने नागरिकों से धैर्य/संजीदगी से कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सभी नागरिकों को जरूरत की चीजें मुहैया करायी जायेगी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सा से सम्बन्धित समस्या है तो एम्बुलेन्स 102, 108 व यू0पी0-112 पर फोन करके सेवाएं ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या या शिकायत दर्ज करानी हो तो वे जिला कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर-05444-222384 पर दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सम्बन्धी कन्ट्रोल रूम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सम्बन्धी स्वास्थ्य विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क नम्बर-9415683031 व 8423883288 तथा खाद्य आपूर्ति कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क नम्बर-7839564750 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal