नगर पंचायत गुरमा से संदिग्ध 4 लोगों नाम सभासद ने भेजा

मोहन कुमार

गुरमा सोनभद्र। चुर्क-गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर स्थित वार्ड 2 व वार्ड 9 से बाहर कमाने गए 4 संदिग्ध लोगों की सुची असफाक कुरेशी सभासद ने अपने सम्बन्थित विभागीय अधिकारियों को सिरताज कुरैशी पुत्र गुलाम नवी, गणेश कुमार शर्मा पुत्र महेश प्रसाद शर्मा, राहुल कुमार पुत्र रमेश गौड़, संदीप कुमार तिवारी पुत्र उमेश तिवारी ये सभी निवासी गुरमा सोनभद्र की सूची देकर उनके स्वास्थ्य जांच कराने की शिपारिश की है।

Translate »