पीएम नरेंद्र मोदी के भारत लॉक डाउन का असर, पूर्णतया ओबरा बन्द दिखा

ओबरा/सोनभद्र ।पीएम नरेंद मोदी के निर्देश पर कोरेना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर 24 मार्च को 12 बजे रात्रि से 21 दिन के लिए पुरे भारत को लॉक डाउन के अनुपालन में डीएम -एसपी सोनभद्र के निर्देश पर आवश्यक महत्वपूर्ण विंदुओं को छोड़कर ओबरा परिक्षेत्र पूर्णतया बन्द दिखा। 25 मार्च को सुबह 8 से 12 तक जो दुकाने खुलनी थी कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत लॉक डाउन को लेकर उन्हें भी बंद किया किया जबतक कोई निर्देश शासन स्तर से न आ जाय।जी हा ये बाते ओबरा एसएचओ शैलेश राय ने कही।कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात्रि आठ बजे देश को संबोधन के दौरान कहा था कि पूरे देश मे रात्रि 12 बजे से पूरा देश पूर्णतया लाकडाउन कर दिया जायेगा।रोजमर्रा की जिन्दगी जीने के लिये आवश्यक सामानों की खरीदी का समय पहले सुबह 8 बजे से 12 बजे तक दिया गया था।लेकिन प्रधानमंत्री महोदय के संबोधन के बाद हरकत में आई राज्य सरकार व उच्चाधिकारियों द्वारा घर के जरूरी सामानों छूट के समय मे परिवर्तन करते हुये पूरी तरह से हर दुकान बन्द कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है।हलाकि किसी भी व्यक्ति को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की किसी भी प्रकार की कमी नही आएगी।उसे डोर टू डोर पहुचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन करेगी। ओबरा थाना क्षेत्र के जनरल स्टोर दुकानदार पूरी तरह बन्द किये गये व मेडिकल स्टोर दुकान अपना सटर बन्द कर के रहे बहुत जरूरी हो तभी दवा दे।
ओबरा एसएचओ शैलेश राय ने बताया के देर शाम तक अग्रिम आदेश आने के बाद जनरल स्टोर की दुकान व मेडिकल दुकान सहित जरुरी चीजो के सामान के खोलने का समय बताया जायेगा।साथ ही उन्होंने आम जनमानस से कोरोना के फैलते संक्रमण से बचने के लिये प्रशसन का बात मानने की अपील की है।

Translate »