मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने जनपद सोनभद्र के ग्राम उम्भा व सपही में धोखाधड़ी कर भूमि कब्जा करने के दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय की

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सोनभद्र के ग्राम उम्भा व सपही में धोखाधड़ी कर भूमि कब्जा करने के दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय कर दिया है।

दो दोषियों से ₹1,09,90,026 (मय ब्याज) की वसूली होगी।

दायित्व निर्वहन में उदासीन रहे तत्कालीन DM, ASP सहित 21 के विरुद्ध होगी विभागीय कार्रवाई

तत्कालीन SDM/तहसीलदार, राबर्ट्सगंज सहित 22 अधिकारियों/कर्मचारियों/अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप प्रमाणित पाए जाने पर आरोप पत्र दिया जाएगा।

श्रीमती आशा मिश्रा द्वारा जमीन बिकी कर रूपये 50,00,064 / – तथा श्रीमती विनीता शर्मा उर्फ किरन कुमारी द्वारा जमीन विकी कर रूपये 59,89,962 / – कुल रूपये 1,09,90,026 ( एक करोड नौ लाख नब्बे हजार छब्बीस रूपये ) का लाभ अर्जित किया गया है । इस धनराशि को श्रीमती आशा मिश्रा व श्रीमती विनीता शर्मा उर्फ किरन , कुमारी से मय ब्याज के नियमानुसार वसूली किये जाने की संस्तुति की जाती है ।

Translate »