*एनसीएल मुख्यालय में ‘वर्क फ़्राम होम’ लागू*
कोरोना वायरस COVID 19 के अप्रसार एवं रोकथाम के आलोक में एनसीएल प्रबंधन ने सोमवार को नए दिशा निर्देश जारी किए, जिसके तहत एनसीएल मुख्यालय के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अपने विभाग़ाध्यक्ष/ नियंत्रण अधिकारी के निर्देशानुसार घर से ही दफ़्तर सम्बंधी काम करने एवं टेलिफ़ोन तथा अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणो एवं माध्यम से उनके सम्पर्क में रहने की सलाह दी गयी है ।
इस दौरान आवश्यक एवं आपातक़ालीन सेवाएँ जैसे चिकित्सालय, एम्बुलेंस सेवाएँ, सुरक्षा , पानी आपूर्ति , सब-स्टेशन , स्टोर , ई & टी, प्रणाली ,बिजली आपूर्ति एवं साफ़ -सफ़ाई से जुड़े कर्मी, सभी सावधानियों के साथ अपनी सेवाएँ देंगे ।
साथ ही ,ऐसे सभी कर्मचारी / अधिकारी जिन्हें विशेष/ आपातक़ालीन परिस्थिति में आफिस बुलाया जाएगा , उन्हें सलाह दी जाती है कि कोरोना वायरस COVID 19 के अप्रसार एवं रोकथाम के लिए सभी आवश्यक सावधानियों एवं दिशा निर्देशों जैसे सेल्फ़ -आइसोलेशन, मास्क एवं सेनिटाइजर का प्रयोग, बार -बार हाथ धोना आदि का गम्भीरता से पालन करें l
अधिकारियों / कर्मचारियों को यह भी सलाह दी जाती है कि कोरोना वायरस COVID 19 के सम्बंध में किसी भी लक्षण या संदेह की स्थिति में तत्काल चिकित्सा विभाग से सम्पर्क करें ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal