कोरोना संक्रमण की वजह से बाहर से आऐ व्यत्तियो को शक की निगाह से देख रहे ग्रामीण

शाहगंज।सोनभद्र– कोरोना वाईरस जैसी महामारी को लेकर जहाँ केंद्र व प्रदेश सरकारें सजग हैं और बराबर प्रत्येक नागरिको को अपील करके जागरूक कर रही और बराबर यह बताया जा रहा जो जहाँ हैं कुछ दिनों तक वहीं रहे l इसके बावजूद भी विकास खण्ड घोरावल के गांव ओडहथा मे काम करके बाहर से कुछ युवकों की आने पर ग्रामीण भयजदा हैं और अलसुबह इस बात की फौरी तौर पर सूचना डायल 112 नंबर पर दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर से आऐ सभी युवकों को घर के अंदर रहने की बात कही साथ ही कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर भी सूचना दी गई। जिसके बाद सीएमओ डा० एस० के० वर्मा, अधिक्षक घोरावल डा०मुन्ना प्रसाद व फार्मासिस्ट सहित पांच लोगों की टीम पहुचकर बाहर से आऐ पांच लोगों की गांव में जांच की और कोरोना से संबधित कोई भी सिमटन न मिलने पर नाम व मोबाइल नंबर नोट करके वापस लौट गई। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जैसी गंभीर संकट के समय बाहर गए व्यक्ति को घर आने पर शक की निगाह से लोग देख रहे हैं ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर प्रारंभिक जांच के बाद ही गांव में प्रवेश दिया जाना चाहिए। गांव सभा में किसी भी बाहरी व्यक्ति की आने की सूचना जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दी जानी चाहिए। जिससे कोरोना जैसी महामारी से अन्य लोगों के जीवन को बचाया जा सके।

Translate »