कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़ी जंग, उत्तर प्रदेश में जनता का शानदार समर्थन

लखनऊ, ।विश्व के तमाम देशों एहतियाती प्रयासों के बावजूद तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की खातिर पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वाहन पर देश की जनता एकजुट नज़र आयी । उत्तर प्रदेश में सोनभद्र, चंदौली से गाजियाबाद तथा झांसी से लेकर उत्तराखंड के बार्डर तक जनता कर्फ्यू बेहद सफल है।वही सोनभद्र मध्यप्रदेश, झारखण्ड,छत्तीसगढ़, विहार वार्डर के सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया ।

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनता से 22 मार्च को कर्फ्यू का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए। इस दौरान न लोग सड़क पर जाएं, न मोहल्ले में जाएं।

देशभर में आज लोग जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं। पीएम मोदी की हर एक भारतीय से खुद को क्वारेंटाइन करने और कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचने की अपील के मद्देनजर लोग जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि आज प्रत्येक देशवासियों से एक समर्थन मांग रहा हूं ‘जनता कर्फ्यू, जनता के लिए, जनता के द्वारा’ क्योंकि यह खुद पर लगाने वाला कर्फ्यू है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए। आपका आने वाला कुछ समय चाहिए। अभी तक विज्ञान कोरोना महामारी से बचने के लिए कोई उपाय नहीं ढूंढ़ पाया है, न ही कोई वैक्सीन बन पाई है। बचाव ही इसका सबसे बड़ा निदान है।दुनिया के जिन देशों में कोरोना का प्रभाव जहां कोरोना का संकट सामान्य बात नहीं है, जब बड़े-बड़े और विकसित देश इससे प्रभावित है, तो ऐसे में यह सोचना कि भारत पर इसका असर नहीं पड़ेगा गलत है। पीएम मोदी ने कहा कि दो चीजें जरूरी है-संकल्प और संयम. अपना संकल्प और दृढ़ करना होगा, कि इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते हम केंद्र और राज्यों के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे।

रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता जनता कर्फ्यू का फैसला किया गया। महामारी का रूप धारण कर चुके चीन से विश्व भर में फैले कोरोना वायरस से संक्रमण की बचाव की खातिर पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश में भी जनता कर्फ्यू का बड़ा असर दिख रहा है। शनिवार रात से ही सन्नाटा पसर गया था और आज सुबह सड़कें वीरान पड़ी हैं। लोग घरों में हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के जतन में लगे हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही हर शहर तथा गांव में जनता कर्फ्यू का जोरदार समर्थन है। जनता का…जनता के लिए…जनता के द्वारा लागू इस कर्फ्यू का मकसद कोरोना वायरस को बढऩे से रोकना है। कोरोना वायरस को बढऩे से रोकना और इसके संक्रमण की चेन को तोडऩा है। जितने कम लोग घर से निकलेंगे और एक-दूसरे से जितना कम मिलेंगे उतरा ही कोरोना कंट्रोल में रहेगा। इसी कारण जनता कर्फ्यू को लागू किया गया है।

राजधानी लखनऊ की जान माने जाने वाले लखनऊ के साथ ही पॉश इलाके गोमतीनगर, इंदिरा नगर, महानगर, अलीगंज के साथ ही चौक में भी चारों ओर सन्नाटा पसरा है। मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी राम गंगा विहार स्थित कल्पना चावला पार्क सुबह-सुबह गुलजार रहता है। जनता कर्फ्यू का लोगों ने पालन किया। पार्क में सन्नाटा पसरा है। बच्चों के झूले भी खाली हैं। अलीगढ़ में जनता कर्फ्यू में सुबह शहर थम गया है। लोग घरों में कैद हैं। सड़कें सुनी हैं, गलियों में कोई दिख नहीं रहा है।

आगरा में जनता कर्फ्यू को रविवार सुबह ताजनगरी ने पूरा समर्थन दिया। डेरी उत्पादों की दुकानें सुबह खुली नजर आईं, लेकिन सात बजे के करीब लोगों ने स्वयं बंद कर लीं। फतेहाबाद रोड पर सभी होटल, रेस्टॉरेंट, शोरूम बंद रहे। सुबह सात बजे से पहले लोहामंडी, हसनपुरा चौराहा स्थित दूध की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। एमजी रोड, माल रोड, राजपुर चुंगी में एक-दो चाय की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद थी। राजेश्वर महादेव मंदिर में सुबह सात बजे से पहले ही भक्त दर्शनों को पहुंच रहे थे। उन्हें जनता कर्फ्यू शुरू होने से पहले दर्शन करने की लालसा थी। ताजगंज में सभी दुकानें बंद रहीं। होटल, रेस्टोरेंट, पेइंग गेस्ट हाउस भी बंद हैं। सर्किट हाउस में अन्य दिनों की अपेक्षा कम मॉर्निंग वाकर्स नजर आए। मेरठ में जनता कर्फ्यू के दौरान चारों चरफ सन्नाटा बसरा था। इसी बीच औगढऩाथ मंदिर के पुजारी भी लोगों से बंद की अपील करते दिखे। मेरठ से सटे मुजफ्फरनगर की सड़कें भी सूनसान हैं। कानपुर में सारे मन्दिर, पार्क, बाजार सभी बन्द हैं। सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा है।

प्रयागराज में प्रयागराज जंक्शन, शहर में बालसन चौराहा के साथ यमुना नदी पर नैनी नया पुल पर जनता कर्फ्यू का सन्नाटा पसरा है। महा शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर सहित सभी मंदिर बन्द है। प्रयागराज जंक्शन ,हंडिया,सैदाबाद पर टैक्सी तथा ऑटो न मिलने से लोग पैदल ही जाते दिखे। मथुरा के वृंदावन में परिक्रमा मार्ग में सन्नाटा पसरा है। पूरे तीर्थ क्षेत्र में काफी सन्नाटा है। चित्रकूट के तीर्थ क्षेत्र में स्थित मठ-मंदिरों, कामदगिरि परिक्रमा पथ से लेकर झांसी मीरजापुर हाईवे तक सन्नाटा है। वही पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सड़कों पर भी सन्नाटा दिख।राजापुर, मनिकपुर, मऊ कस्बों में भी हर तरफ सन्नाटे की स्थिति है। कर्वी मुख्यालय, मानिकपुर में रात में ट्रेनों से आए कुछ लोग जरूर फंस गए। सुबह बस अड्डा के आसपास भटकने के बाद कर्वी से पिकअप पर बैठकर अतर्रा बांदा को निकले जबकि मानिकपुर में बस अड्डे पर ही बैठे हैं। घरों पर बंद लोग भजन-पूजन में जुटे हुए हैं। कुछ जगह सुबह सुबह शंखध्वनि भी हुई है। जनता कर्फ्यू फिलहाल पूरी तरह सफलता की ओर बढ़ रहा है।

कोरोना वायरस से जंग के लिए यह 14 घंटे परीक्षा की घड़ी है। भारत में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस को मात देने के लिए कोरोना से जंग के लिए यह 14 घंटे परीक्षा की घड़ी है। देश में कोरोना संक्रमित मामलों में इजाफा हुआ है और इसका आंकड़ा 330 के पार जा चुका है। आठ दिनों में कोरोना के मामले तीन गुना बढ़ गए हैं। बढऩे की दर दोगुना से तीन गुना हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार पांच बजे पांच मिनट के लिए अपने घर से कोरोना कमांडो के लिए ताली बजाने या थाली बजाने की अपील की है। जिससे मेडिकल स्टाफ समेत उन सब लोगों का अभिवादन किया जा सके जो कोरोना से जनता को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

Translate »