माउंट एवरेस्ट की चोटी पर भारत का तिरंगा ला चुके सदस्यों ने सोनभद्र के लोगो को जागरूक किया

सोनभद्र/दिनांक 18 मार्च, 2020।डेन्जर्स एडवेन्चर्स अन्तर्वेद स्पोर्ट्स लान्गेस्ट वर्ल्ड टूर वाई ऑन फूट टीम के सदस्यों ने बुधवार को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम से मूलाकात की। टीम के सदस्य जिले में सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धी जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान इस टीम ने कलेक्ट्रेट,परिवहन विभाग, नगर पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण किया। टीम का यह भ्रमण उत्तर प्रदेश के 97वें जिले के रूप में सोनभद्र जिले का था। सोनभद्र जिले के बाद 98वें जिले का भ्रमण चन्दौली जिला का किया जायेगा। चार सदस्यी दल में अवध बिहारी लाल, जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप व गोविन्दा नन्द हैं। सभी सदस्य माउंट एवरेस्ट की चोटी पर भारत का तिरंगा ला चुके हैं। कैलाश मान सरोवर की परिक्रमा भी पूरी कर चुके हैं। दल द्वारा गिनीज बुक, लिमका बुक, इण्डिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड भी दर्ज करा चुकी है। टीम ने 30 जुलाई, 1980 से लगातार विश्व के 11 देशों की विश्व पद यात्रा करते हुए अब तक 4 लाख किलोमीटर पैदल चल चुके हैं। इस दल का लक्ष्य साढ़े चार लाख किलो मीटर पैदल चलने का है। यात्रा का मकसद जन जागरूकता कम से कम संसाधनों में बेहतर कार्य करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखना, नागरिकों को यातायात नियमों, बेहतर स्वास्थ्य, सफाई आदि के बारे में जागरूक करना है। —

Translate »