रेनुसागर ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है वह काबिले तारीफ:एसपी

हिण्डालको रेनूसागर द्वारा स्वावलम्बन कार्यक्रम का आयोजन

रेनुसागर ।हिण्डालको रेनुसागर द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकाश कार्यक्रम के अर्न्तगत रेनूसागर प्रेक्षागृह में स्थानीय महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए सिलाई मशीन एवं कृषि कार्य हेतु ग्रामीणों को स्प्रेयिंग मशीन व प्रषिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र, मोटर डाइविंग प्रषिक्षण प्राप्त नवयुवको कोेे ड्राइविंग लाइसेंस के साथ प्रमाण पत्र ,सांस्कृतिक समूहो को वाद्यय यंत्र एंव भाट क्षेत्र के मेद्यावी छात्र छात्राओं को सोलर लालटेन वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने दीप प्रज्जंवलन करके किया, इस दौरान स्कूली बच्चियों ने स्वागत गीत गाकर उपस्थित जनों का मनमोह लिया।

मुख्य अतिथि ने स्वावलम्बन कार्यक्रम के तहत अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में स्थापित ओद्योगिक इकाईया जो आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार परख कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है वह काबिले तारीफ है इसके पूर्व इस अवसर पर हिण्डालको रेनूपावर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए हिण्डालको ग्रामीण विकास विभाग रेनूपावर द्वारा किए गये कार्यो पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में एस डी एम दुद्धी सुशील यादव , सी ओ पिपरी विजय षंकर मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा विजय प्रताप सिंह, उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।इस अवसर पर हिण्डालको रेनूसागर के एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह, मेन्टीनेश हेड सी एस सिंह, टरबाइन विभाग के हेड आर पी सिंह , संचालन विभाग के हेड एस बी वर्मा इलेक्ट्रीकल विभाग के हेड सुदिप्ता नायक लेखा विभाग के हेड अनिल सिंघानिया ,सहायक महाप्रबन्धक ई आर बी के बाचपेयी प्रमुख रूप से उपस्थित थे साथ ही निकटवर्ती गॉव के अनपरा , परासी व गरबन्धा के प्रधान की सक्रिय भूमिका रही।

Translate »