
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर 11 मार्च 2020 बुधवार को कलेक्टर संजय कुमार ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन आगर में विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि अधिकारी निर्वाचन से जुड़ी बैठकों को गंभीरता से लें। निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसके लिए नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठकों में उपस्थिति अनिवार्य है, बिना ठोस कारण के अनुपस्थित न रहें। निर्वाचन से संबंधित दिए गए दिशा-निर्देंशों का पालन करते हुए, कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। समय का सदुपयोग कर सौंपे गए कार्याें को समय-सीमा में पूर्ण करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें। अधिकारी गांवों में सचिव, रोजगार सहायक एवं कोटवारों से सतत् सम्पर्क में रहकर व्यवस्थाएं करें। उन्होंने स्वीप गतिविधियां कर मतदाता जागरूकता लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी को अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
हम आपको बता दे कि बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर एनएस राजावत, आगर एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, सुसनेर एसडीएम मनीष जैन सहित सभी नियुक्त नोडल अधिकारी मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal