करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)आज करमा थाना क्षेत्र के केकराही गाँव निवासी छोटेलाल गुप्ता पुत्र बोडर गुप्ता 52 वर्ष शुक्रवार को प्रातः 5 बजे हर दिन के अनुसार रेलवे लाइन पार खेत पर जा रहे थे।रेलवे ट्रैक पार करते समय मुरी ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर परिजन भी घटना स्थल पर पहुँच गए।राहगीरों की सूचना पर पुलिस पर पहुंची करमा पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही कर शव अंत्यपरीक्षण हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया ।