शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– घोरावल ब्लाक के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल ओडहथा ,प्रा०वि०खजूरीखुर्द ,प्रा०वि०रघुनाथपुर समेत कई विद्यालयों पर वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया।
ओडहथा प्राइमरी स्कूल पर मुख्य अतिथि घोरावल विधायक डॉ अनिल मौर्य और विशिष्ठ अतिथि बीएसए गोरखनाथ पटेल एवं प्रा०वि०खजुरी पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता माला चौबे ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वार्षिकोत्सव के मौके पर विद्यालय के बच्चो ने “देश रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला, “मुझे माफ करना ऊँ सांईं राम” व “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” के कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तूति प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में अच्छी उपस्थित दर्ज कराने वाले बच्चे और उनके अभिभावकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान भोला सिंह और संचालन दीनबंधु त्रिपाठी व निशा कुमारी ने किया। ओडहथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अमृता सिंह व खजुरी विद्यालय के प्रध्यानाअध्यापक राजेन्द्र सिंह ने आगन्तुको के प्रति आभार ब्यक्त किया।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द्र राय,दीपक मिश्रा,अशोक सिंह,रामअवध कुशवाहा , कौशर जहाँ,मार्कण्डेय पाठक,रीता मौर्य , छोटू पटेल,राजकुमार केशरी,डॉ जे एम सिंह,सुधीर कुशवाहा, आकाशबली सिंह,संतोष सिंह, अखिलेश पांडेय समेत दर्जनों अभिभावक व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।