सुरक्षा हमारे दैनिक व्यवहार का अंग होना चाहिए :देवाशीष चट्टोपाध्यायशक्तिनगर;सोनभद्र। सिंगरौली विद्युत गृह में 49वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस-4मार्च 2020 धूमधाम एवं विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाया गया । राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का मुख्य समारोह प्रशासनिक भवन स्थित पुस्तकालय प्रेक्षागार में स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं स्टेशन प्रमुख, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण एस.सी.नायक, महाप्रबंधक अनुरक्षण एस.मैथ्यू ,महाप्रबंधक तकनीकी सेवा प्रभात कुमार तथा ऐपेक्स एवं विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया । एनटीपीसी गीत के समवेत ज्ञापन उपरान्त स्टेशन प्रमुख श्री चट्टोपाध्याय ने सुरक्षा प्रतिज्ञा वाचन कर किया । इस मौके पर उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक एवं समस्त अधिकारियों ,अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर महाप्रबंधक सुरक्षा जगदीश प्रसाद ने सुरक्षा विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया तथा स्टेशन दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त करे ,इसके लिए किये गये प्रबंध अपनाये गये उपायों को उल्लेख किया । इस मौके पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मुख्य महाप्रबंधक ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने के उद्देष्यों को रखते हुए वर्ष की सुरक्षा थीम विकसित प्रद्योगिकियों को अपना कर सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में काम करने पर बल दिया । सुरक्षा हमारे दैनिक व्यवहार का अंग होना चाहिए । इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के इतिहास को रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस प्रति दिन होना चाहिए । सुरक्षा की अवहेलना सदैव घातक होती है इस नाते व्यक्ति को सदैव सतर्क रहने की पहल किया । इस मौके पर एस.मैथ्यू, महाप्रबंधक तकनीकी सेवा श्री प्रभात कुमार ने भी अपने विचारों से अवगत कराया । कार्यक्रम के अगले चरण पर सुरक्षा दिवस के मौके पर करायी गयी प्रतियोगिताओं के विजेताओं में मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त रूप में पुरस्कार प्रदान कर सुरक्षा मिषन में सहयोग के लिए उत्साहित किया । इस अवसर पर हाउस कीपिग के लिए सी.एच.पी. एवं एमजीआर विभाग को संयुक्त रूप से विजेता शील्ड प्रदान किया गया । बेहतर सुरक्षा प्रबंधों के लिए ऐश हैडलिंग प्लांट को विजेता शील्ड और बायलर मेटीनेस को उप विजेता शील्ड प्रदान किया गया । हाउस कीपिग शील्ड की उप विजेता विद्युत गृह का संजीवनी चिकित्सालय रहा है । पुरस्कार वितरण के दौरान उपस्थित लोगों तालियां बजाकर पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं का उत्साह वर्द्धन किया । कार्यक्रम का सफल संचालन सोमनाथ मिश्र, वरिष्ठ प्रबंधक सुरक्षा द्वारा किया गया । शुद्धु प्रबंधक सुरक्षा के आभार ज्ञापन से समारोह उल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal