
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
होली मिलन समारोह राम उत्सव धर्म रक्षा अर्पण निधि समेत अन्य बिंदुओं पर हुई चर्चा।
बभनी। होली मिलन समारोह को लेकर रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज में एक बभनी प्रखंड की ओर से एक बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन के पदाधिकारियों व अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में होली मिलन समारोह राम उत्सव धर्म रक्षा अर्पणनिधि समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान जवाहरलाल पांडेय जिला संगठन मंत्री चंदनजी जिला बलोपासना प्रमुख सूर्यकांत दुबे प्रखंड मंत्री लालकेश कुशवाहा सुनील गुप्ता रविशंकर गुप्ता उपेंद्र रवानी हीरालाल समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी व कार्यककर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal