एनटीपीसी परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा नाटिका का मंचन

यमराज की अदालत नाम से लघु नाटिका का मंचन कराया गया

शक्तिनगर ;सोनभद्र। सुरक्षा हमारे प्रथम प्राथमिकताओं में हैं, चाहे घर की हो या फिर स्वयं के शरीर की सुरक्षा । एनटीपीसी सिंगरौली के सभी श्रेणियों के कर्मचारियों, एवं मेन प्लांट एरिया अथवा आवासीय क्षेत्र में कार्यरत संविदा श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने, बनाये रखने के लिए मेन प्लांट एरिया में यमराज की अदालत नाम से लघु नाटिका का मंचन कराया गया । सुरक्षा नाटिका का प्रथम शो पी एल नरसिह्माल्लु के मुख्य आतिथ्य में परीचालन एवं अनुरक्षण ;सीएचपी स्थित गुरूकुल शेड में कराया गया । नाटिका प्रस्तुति के लिए वाराणासी की ख्यातिलब्ध सामाजिक संस्था शान्ति निकेतन सेवा समिति के नाटक कलाकारों को आमंत्रित किया गया था । कलाकारों ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अधिकारियों का आयोजन स्थल पर लोकबोली का गीत प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया । तदुउपरान्त एक ऐसा व्यक्ति जो काफी प्रयास के बाद किसी प्लांट में काम हासिल तो कर लिया , कुछ दिनों के बाद जैसे-जैसे उसके अनुभव बढ़ने लगे वह सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग के प्रति उदासीन भाव रखने लगा तथा अत्यधिक आत्म विष्वास और सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग में कोताही के कारण बहुत अधिक चोटिल हो गया, कि थीम पर जीवंत नाटिका की प्रस्तुति देकर जहां दर्षको की खुब वाहवाही लूटा वहीं सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग और सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश देने में कामयाब रहे । इस मौके पर विभागाध्यक्ष वी शिवा प्रसाद ने नाटिका कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ने-पाढ़ने के बाद किसी विषय की जानकारी जितनी दी जा सकती है ,उससे अधिक प्रभावी जानकारी हम नाटिकाओं के द्वारा आसानी दे सकते हैं । रामलीला मंचन का उदाहरण रखते हुए उन्हानें कहा भगवान राम का जीवन परिचय रामायण पढ़ने से होती है उससे अधिक और प्रभावी जानकारी रामलीला के मंचन से प्राप्त होता है । इसी क्रम में उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों , संविदा श्रमिकों को सुरक्षा नियमों के पालन को उत्साहित करते हुए कहा कि सुरक्षा की अनदेखी सदैव नुकसान दायक होती है अतएव आप सभी सुरक्षा को अपने दैनिक जीवन चर्या की तरह अपनाये । नाटिका की प्रस्तुति के दौरान बार-बार उपस्थितों की तालियां बजती रही । लोग वाह-वाह करते रहे । उक्त नुक्कड नाटक मेन प्लांट सेवा भवन, प्लांट कैंटीन, सीएचपी एरिया, एमजीआर, टाउनशीप सिविल, शापिंग परिसर, पीडब्लू डी चौराहा, चिल्काडांड, तेलगवां , संडे मार्केट आदि स्थानों पर कुल 12 शो किए गए जिसमें कर्मचारियों के अलावा संविदा कर्मी, ग्रामीण, दुकानदार, महिलाएं एव स्कूली बच्चे भारी संख्या में लाभान्वित हुए ।

Translate »