
रेनूसागर सोनभद्र। चौकी क्षेत्र के परासी गांव वार्ड नंबर 13 के में रहने वाले युवक को डेम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार करन पुत्र बेस लाल उम्र 15 वर्ष आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र है ।शनिवार को दसवीं की अंतिम परीक्षा देकर अपने साथियों के साथ रेहटा के तरफ डैम के पास बैर तोड़ने के बाद ,तीनों रिहंद जलाशय में स्नान करने चले गए जहां गहरे पानी में करण डूब गया उसका दोस्त बचाने के प्रयास किया तब तक दूसरा भी डूबने लगा चीख-पुकार के बाद कुछ लोगों ने दूसरे लड़कों को जान तो बचा लिया । पर तब तक करण को डूबने से मौत हो चुकी थी। उसके परिजन को रो-रो कर बुरा हाल था, मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal