आजम खां के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, बोले सरकार के उत्पीड़न के खिलाफ सड़क पर उतरेगी सपा

सीएम योगी न भूलें कि सरकार परमानेंट नही होती है।

गाजीपुर। रामपुर सांसद आजम खां उनके बेटे और उनकी पत्‍नी की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने भाजपा के प्रदेश व केंद्र सरकार पर हल्‍ला बोला। पत्रकार वार्ता में ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मोदी और योगी की सरकार षड़यंत्र के तहत देश और प्रदेश में नफरत और ईर्ष्‍या फैलाने का कार्य कर रही है। आजम खां अच्‍छे आदमी हैं। गोरखपुर में 1600 एकड़ तालाब को स्‍वच्‍छ और सुंदर आजम खां ने ही बनाया था। बिना सूचना के भाजपा के प्रत्‍याशी और रामपुर के नवाब के साथ मिलकर योगी सरकार ने आजम खां के उपर बेबुनियाद 77 मुकदमे दर्ज करा दिये। उन्‍होने कहा कि यह इतिहास है कि जब-जब सत्‍ता ने जुल्‍म किया है तो उसका करारा जवाब जनता देती है। इर्मेंजेंसी के बाद इंदिरा गांधी को भी जनता ने जवाब दिया था। 2022 के चुनाव में यूपी की जनता भाजपा सरकार को जवाब देगी। आजम खां के उत्पीड़न के खिलाफ सड़क पर उतरेगी समाजवादी पार्टी। उन्‍होने मुख्‍यमंत्री योगी को चेतावनी देते हुए कहा कि सीएम योगी न भूलें कि सरकार परमानेंट नही होती है और उनके कारनामों को जनता सब जानती है। भाजपा सरकार ने केवल प्रदेश की गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ा है, भाई को भाई से लड़वाया है। विकास के नाम पर केवल गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। बेरोजगारों ने जब रोजगार मांगा तो नोटबंदी और जीएसटी लाकर करोड़ों और बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी। अच्‍छे दिने के नाम पर मोदी व योगी ने बेतहाशा महंगाई, आर्थ‍िक मंदी, हिंसा, लूट, बलात्‍कार, दंगा-फसाद, देश और प्रदेश को दिया है। बीएचयू के कुलपति भटनागर पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगतो हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जो 60 नियुक्तियां हुई है वह कुलपति के स्‍वजातीय है या तो जेएनयू के छात्र हैं।

हैदर अली टाईगर का कहना है कि पूरा हिन्दुस्तान जानता है कि पिछले कई महीनों से आज़म खान के साथ क्या हो रहा है। उन पर मूर्ति चोर,भैंस ,बकरी चोर सहित न जाने कैसे कैसे मुकदमे दर्ज किये गए हैं। उनहोंने इसे सियासत का निम्न स्तर करार देते हुए अदालत पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आज़म खान और उनके परिवार को इन्साफ मिलेगा और सभी बाइज्जत बरी होंगे।

इस अवसर पर सपा के जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव, महामंत्री अशोक बिंद, डा. समीर सिंह और मन्‍नू सिंह उपस्थित थे।

Translate »