केकराही बाजार में एक बाइक सवार ने तीन स्कूली बच्चों को मारा धक्का

करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)
करमा थाना क्षेत्र के केकराही बाजार में सिरसिया निवासी अनुपम श्रीवास्तव के घर से बाइक लेकर बच्ची को नेने सेन्ट जान्स स्कूल केकराही दीपिका को लेने आया था बिद्यालय के अवकाश के बाद लेकर चला तो पहले सड़क पर दिब्यन्स तिवारी 11 वर्ष को ठोकर मार दिया जिससे दिब्यन्स पुत्र ऋषी केश ठोकर खाकर गिर पड़ा, जिससे उसके पैरों में, शर में गंभीर चोटें आईं। फिर वहाँ लोगों ने पकड़ ना चाहा तो भागने लगा आगे आ कर हंस वाहिनि केकराही का छात्र घर जा रहा था उसे मुख्य मार्ग पर मेन बाजार मे ठोकर मार दिया जिससे रोहित 11 वर्ष पुत्र अशोक पाल निवासी बकाही घायल हो गया जिससे उसके पैर,चेहरे पर चोट आई है।और जिस बच्ची को लेने आया था वह सड़क पर गिर गयी जिससे दीपिका 5 वर्ष पुत्री अनूपम श्रीवास्तव को गम्भीर चोट आई जिससे दीपिका बेहोश हो गई ।उसके शर में गम्भीर चोटें आईं हैं।उसे रे रेफर कर दिया गया।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 आर कुँवर ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है।सिटी स्केन के बात पता चलेगा। लोगों मौके पर पहुंचे थाना ध्यक्ष संतोष कुमार सिंह से ब्रेकर की बात कही,तब श्री सिंह ने अस्वाशन दिया गया लिखा पढ़ी किया गया है पटरी बन रही है।जल्द ब्रेकर भी बन जायेगा। बताते चलें कि ब्रेकर न होने से आये दिन केकराही बाजार में दुर्घटना होती रहती है।कभी भी दर्दनाक हादसा घट सकता है।लोगों जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है।

Translate »