मधुमख्खी के काटने से बृद्ध की मौत

कोन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत रोरवा में शिव मंदिर के समीप पीपल के पेड़ में मधुमख्खी का छत्ता लगा है जो आये दिन उड़ता रहता है उसी गांव निवासी बुझावन पुत्र स्व0 काऊ उम्र 70 वर्ष अपने घर के बाहर दोपहर में बैठे थे कि अचानक मधुमख्खियों ने हमला कर दिया जब तक बृद्ध समझ पाता उससे पहले ही मधुमख्खियों का झुंड पूरी तरह टूट पड़ा वही परिजन अपने खेत मे काम कर रहे थे वही पड़ोसी द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुचे लेकिन तब तक उक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था वही इसकी सूचना परिजनों ने थाना निरीक्षक कोन राजेश सिंह को दिया जिस पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई

Translate »