ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज, सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र में दो दिवसीय शिव मंदिर घिवही में लगे मेले से केवाल ग्राम पंचायत में भटक कर पहुंची मासूम बच्ची शुक्रवार शाम जब वह 6बजे केवाल नहर पर जब जा पहुंची तो लोगो मेले से आवागमन चल रहा था तो लोगों से पूछा गया कि बच्ची किसकी है तो लोगो के पहचान में न आसका क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही l इसकी सूचना पूर्व प्रधान दिनेश यादव ने थाने में दे दिया है गांव में शुक्रवार की शाम हरेराम गोंड ने बताया की घरके बगल में नहर पर भटक कर रोते हुए पहुंची मिली थी बच्ची को केवाल निवासी हरेराम के घर अभी रखा गया है ।शांत कराकर उसका नाम ,पिता का नाम ,गांव का पता आदि पूछा गया तो अपना नाम रिया बता रही है लेकिन बच्ची पता व माता, पिता का नाम नहीं बता पा रही है l हरेराम ने बताया कि बच्ची की उम्र लगभग लगभग चार साल की है । अगल बगल के गांव में चारों तरफ सूचना भिजवा दिया गया है वही शिव मंदिर के समिति के पदाधिकारियों और पुलिस को भी मामले की सुचना दे दिया गया है l बच्ची के परिजनों को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है ।

Translate »