मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर गत दिनों सुसनेर में स्थित कोर्ट के सामने अंबेडकर पार्क में अंतरालीया ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि हेमराज कटारिया को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुसनेर की कार्यकारिणी में ब्लॉक उपाध्यक्ष बनाया जाने पर कटारिया के मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया।
हम आपको बता दे कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुसनेर की कार्यकारिणी में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा जन जन के लाडले क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रमसिंह (गुड्डू भैय्या) की अनुशंसा पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शेख रेहमतउल्ला बाबु भाई द्वारा ग्राम पंचायत अंतरालीया के सरपंच प्रतिनिधि हेमराज कटारिया को ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस खुशी में इनके मित्रमंडल द्वारा अंबेडकर पार्क में इनका स्वागत कर बधाई व शुभकामना दी गई। इस अवसर पर डॉ.गिरिराज बंजारिया पत्रकार, कैलाश सरपंच पालड़ा, मोहनलाल राइकुवाल, गोविंद वर्मा, राधेश्याम सुर्यवंशी जागली, अर्जुन कटारिया, जगदीश सुर्यवंशी, मेहरबान, मानसिंह राइकुवाल, ओर भी अनेक मित्रगण मोजुद थे।
[20/02, 17:30] Giriraj Bajariya: अनियमितताएं एवं नियम विरूद्ध कार्य कर कम्पनी को आर्थिक क्षति पहुंचाने पर
सहायक यंत्री जैन के विरूद्ध होगी वैधानिक कार्यवाही
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
आगर मालवा 19 फरवरी 2020
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर आगर के सहायक यंत्री (संविदा) पीयूष जैन द्वारा 55 लाख रुपऐ से अधिक की राशि की अनियमितता एवं नियम विरूद्ध उपभोक्ताओं के बिलों की राशि कम कर विद्युत वितरण कम्पनी को आर्थिक क्षति पहुंचाने पर कम्पनी द्वारा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी है। इसके लिए कम्पनी स्तर पर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।
हम आपको बता दे कि कार्यपालन यंत्री आगर शैलेन्द्र भदौरिया ने 19 फरवरी 2020 बुधवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में संभाग अन्तर्गत वितरण केन्द्र आगर शहर पर पदस्थ के दौरान सहायक यंत्री पीयूष जैन द्वारा मई-17 से दिसम्बर 2019 की अवधि के वितरण केन्द्र आगर शहर पर प्राप्त राजस्व संग्रहण राशि के तहत् लगभग 55 लाख रुपए की राशि कम्पनी के खाते में कम जमा करवाते हुए आर्थिक अनियमितताएं करवाई जाना पाई गई है। साथ ही उक्त अवधी में सहायक यंत्री द्वारा बिना नियमों का पालन किए अपने स्तर से 108 लाख रुपए की राशि नियम विरूद्ध बिना अनुमोदन के उपभोक्ताओं के बिलों में कम कर दी गई है। कम्पनी द्वारा आर्थिक अनिमियताएं एवं कम्पनी द्वारा निर्दिष्ट नियमों का पालन न किए जाने पर सहायक यंत्री के विरूद्ध कम्पनी नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal