2005 में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने अध्यन करके सोनभद्र में सोना होने की बात कही थी
ई-टेंडरिंग के माध्यम से ब्लॉकों के नीलामी के लिए शासन ने सात सदस्यीय टीम भी गठित कर दी है।
सोनभद्र।यूपी के सोनभद्र जिले में सोने का विशाल भंडार मिला है । जमीन के अंदर 3000 टन सोना मिला है, जिसे निकालने का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा। भूतत्व एवं खनिज निदेशालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। 22 फरवरी तक इस संबंध में रिपोर्ट जिओ टैगिंग करके लखनऊ सौंपी जायेगी ।
सोनभद्र जिले के सोन पहाड़ी में 2943.25 टन व हरदी क्षेत्र में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार मिला है। 2005 में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की टीम ने अध्यन करके सोनभद्र में सोना होने की बात कही थी, जिसके बाद से इसे पता लगाने को लेकर काम हो रहा था। सोना मिलने के बाद यूपी सरकार ने अब सोने के ब्लॉक के आवंटन के संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है। ई-टेंडरिंग के माध्यम से ब्लॉकों के नीलामी के लिए शासन ने सात सदस्यीय टीम भी गठित कर दी है। यही टीम पूरे क्षेत्र की जिओ टैगिंग करेगी और 22 फरवरी को अपनी रिपोर्ट भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ को सौंपेगी। जिले के खनिज अधिकारी के अनुसार जिले में यूरेनियम के भी भंडार होने की संभावना है जिसकी तलाश की जा रही है।