*स्टीमेट भेजने के बाद भी नही बदला तार
कोन/सोनभद्र-स्थानीय बस स्टैंड पर दिन प्रतिदिन बिजली उपभोक्ताओं का लोड विभाग द्वारा बढ़ाया जा रहा है लेकिन तार व ट्रासफार्मर की क्षमता बृद्धि नही किया जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं को वोल्टेज की समस्या व तार गिरने की समस्या से निजात नहीं मिल रहा है!
बता दे कि लगभग 1985 में बस स्टैंड पर विधुतीकरण का कार्य किया गया है तब से लेकर आज तक तार व पोल लगे हुए है जबकि उपभोक्ताओं की संख्या चौगुनी हो चुकी है यही नही उपभोक्ताओं का लोड भी विभाग द्वारा बढ़ा दिया गया है वही कई दुकानदारों को व्यापारी कनेक्शन भी दिया गया है जिससे वेल्डिंग मशीन चलने से उपभोक्ताओं के यहां हाई लो वोल्टेज होने लगता है जिससे घरेलू सामान जल रहे है जबकि अवर अभियंता रामलाल द्वारा एक वर्ष पूर्व कोन,कचनरवा,रामगढ़,देवाटन गांव की तार व पोल व ट्रांसफार्मर क्षमता बृद्धि का स्टीमेट भेज दिया गया है वावजूद एक वर्ष बीतने के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन है वही बस स्टैंड पर आए दिन लोहे की तार गर्म होकर गिरते रहते है जिससे रहवासियों व आने जाने वाले को खतरा बना रहता है ग्रामीणों ने सम्बंधित अधिकारी से बस स्टैंड पर तार पोल व ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है