लैंको द्वारा विशिष्ठ चिकित्सा शिविर का आयोजन

अनपरा सोनभद्र।नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत लैंको अनपरा पावर लिमिटेड द्वारा दिनांक 18.02.2020 को बांसी प्राथमिक विद्यालय में ‘‘निःशुल्क विशिष्ठ चिकित्सा शिविर’’ का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 51 मरीजों का पंजीकरण कर फ्रैक्चर क्लीनिक वाराणसी के डा0 के0पी0 अग्रवाल की देखरेख में सामान्य रोग, हड्डी एवं स्त्री रोग विषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परिक्षण कर दवा वितरित की गई। इस अवसर पर लैंको अनपरा के वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एस0के0 द्विवेदी ने उपस्थित ग्रामीणों को बिमारियों से सचेत रहने तथा किसी भी प्रकार की शंका होने पर कुल चिकित्सक से सम्पर्क करने की सलाह दी जिससे समय रहते इस बिमारी का निदान हो सके। उन्होनें बताया कि फरवरी माह के आखिर में अगला शिविर चर्म, हड्डी एवं स्त्री रोग से सम्बन्धित बिमारियों हेतु लगाया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन लैंको अनपरा सी0एस0आर0 विभाग के अभिषेक कुमार ने की।

Translate »