विंढमगंज पुलिस ने नक्सलियों की चहलकदमी को लेकर झारखंड बॉर्डर पर जॉइंट कांबिंग

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र सटे राज्य छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बीते दिनों हुए नक्सली घटना के बाद जहाँ सोनभद्र में हाई अलर्ट है वही आज नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ व झारखंड बॉर्डर से सटे थाना विंढमगंज के मुडीसेमर ग्राम पंचायत व मेदनीखाण ग्राम पंचायत जो झारखंड बॉर्डर के जंगली रास्ते व गांव में मलिया नदी से जुड़ा हुआ है पर नक्सली गतिविधियों पर रोकथाम एवं आम जनमानस में विश्वास का भाव उत्पन्न करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक

सोनभद्र द्वारा झारखंड बॉर्डर पर जॉइंट कांबिंग के लिए दिए गए आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नक्सल व प्रभारी निरीक्षक बीजपुर मय हमराफोर्स, प्रभारी निरीक्षक बभनी मय हमराहफोर्स, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मय हमराह फोर्स, थानाअध्यक्ष म्योरपुर मयहमराह फोर्स व उपनिरीक्षक बुद्धीनरायन सिंह मय हमराह नक्शलसेल व संजय कुमार राय 148 बटालियन सीआरपीएफ की एक प्लाटून फोर्स के साथ व पीएसी बभनी, पीएसी अमवार ,पीएसी विंढमगंज की एक एक प्लाटून पीएसी के साथ थानाध्यक्ष

विंढमगंज मय हमराह पुलिस बल द्वारा झारखंड बॉर्डर पर स्थित थाना क्षेत्रअंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम मेदनीखाड व मुड़ी सेमर में जॉइंट कांबिंग की गई। कांबिंग के दौरान गांव के ग्रामीणों से भी गांव में संदिग्ध व्यक्ति व रात्रि को नक्सलियों की आवागमन के बारे में पूछताछ किए तथा ग्रामीणों को पुलिस व आम जनमानस में विश्वास पैदा करते हुए कहां की हम सभी पुलिस फोर्स के जवान आपके लिए हर समय कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं आप इलाके में अगर किसी भी तरह की कोई संदिग्ध व अनजान व्यक्ति दिखता है तो तत्काल इसकी सूचना गुप्त रूप से सेल फोन के माध्यम से विंढमगंज थाने को अवगत कराएं ताकि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके इलाके में अमन चैन बनाए रखा जा सके वही इतनी ज्यादा फोर्स गांव से सटे नदी जंगल पहाड़ों में घूम रहे फोर्स को देखकर ग्रामीणों में इस बात की चर्चा रही कि पुलिस बल हम ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए इलाके में लगातार नजर बनाए हुए हैं हम लोग पुलिस का सहयोग करें पुलिस हमारे लिए हर वक्त तैयार है।

Translate »