
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ओझा हॉस्पिटल प्रयागराज के डॉक्टरों के द्वारा निशुल्क मरीजों का उपचार के लिए सब्जी मंडी में एक कैंप लगाया गया जिसमें डॉ शशांक ओझा जो नाक कान गला कैंसर एवं स्कल बेस सर्जन ने इलाके के दर्जनों गांवों से आए मरीजों का निशुल्क उपचार जांच करने के पश्चात किया जिसमें मरीज मुडीसेमर सलैयाडीह धरतीडोलवा बूटबेढ़वा के साथ-साथ विंढमगंज बाजार में आज लगने वाला हाट बाजार में दूरदराज से आए लोगों ने भी निशुल्क कैंप में अपना उपचार कराया वहीं महिलाओं का उपचार डॉ दीप्ति ओझा स्त्री एवं बांझपन विशेषज्ञ ने सैकड़ों महिलाओं का जांच कराकर निशुल्क उपचार की मौके पर मौजूद प्रभाशंकर पांडे ने बताया कि उक्त दोनो डा. प्रयागराज में अपना हॉस्पिटल में मरीजों का उपचार करते हैं परंतु इस गांव के निवासी होने के नाते अपने गांव में आज से शुरू किए गए निशुल्क उपचार की व्यवस्था बनाई गई है जो प्रत्येक माह में एक बार ग्रामीणों का जांच कराकर सही उपचार निशुल्क कराया जाएगा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक लगभग 306 मरीजों का जांच कराकर सफल इलाज किया गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal