बिग ब्रेकिंग न्यूज़
प्रेमिका को गोली मारने के बाद प्रेमी ने खुद को मारी गोली, दोनों की मौके पर मौत।
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज स्थित झूंसी में दिल दहला देने वाली घटना अाई। झूंसी में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मार कर हत्या कर दी। प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद को भी मारी गौली।मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया इलाके का मामला है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची । युवती के परिजनों में कोहराम मचा गया। पुलिस ने डेड बॉडी कब्जे में ले लिया । आगे की जांच पड़ताल करने में पुलिस जुटी है।
एसएसपी ने मीडिया से बताया घटना स्थल पर एक युवक और एक युवती की डेड बॉडी मिली है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दोनों प्रेमी युगल थे। वारदात स्थल पर तमंचा भी मिला।

अतः घटना की प्रथम दृष्टया यह बयां करता है कि प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मार कर हत्या की । इसके बाद खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। झूंसी हवेलिया की रहने वाली है जबकि दूसरे पक्ष की जानकरी अभी नहीं प्राप्त है। एसएसपी ने कहा पुलिस घटना की जांच कर रही है घटना की फैक्ट्स क्या है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal