अनपरा सोनभद्र।सोर्ड एनजीओ के बतौर अध्यक्ष रीना सिंह ने समाज के उत्थान की बात हो चाहे गरीबो इमदाद बाटने की आवश्यकता हो तो हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है।विलक्षण प्रतिभा की धनी रीना सिंह ने पाँच ग़रीब असहाय ज़रूरतमंद परिवारों के नवयुवतियों की शादी-संपन्नता के विशिष्ट कार्य में योगदान देने पर सम्मानित किया।और एक सन्देश देते हुये कहा कि सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यंबिके देवी नारायणी नमोस्तुते ॥
राहिणि नलिनीलक्ष्मी दिवसो निदधाति दिनकराप्रभवाम् ।
अनपेक्षितगुणदोषः परोपकारः सतां व्यसनम् ॥
दिन में जिसे अनुराग है वैसे कमल को, दिन सूर्य से पैदा हुई शोभा देता है । अर्थात् परोपकार करना तो सज्जनों का व्यसन-आदत है, उन्हें गुण-दोष की परवा नहीं होता है।
सोर्ड SWORD NGO, के अध्यक्ष बतौर रीना सिंह ने आज, पाँच ग़रीब ज़रूरतमंद परिवारों के नवयुवतियों की शादी-संपन्नता के विशिष्ट कार्य में योगदान दे कर उनका गौरव बढ़ाते हुये असीम आनंद की अनुभूति का अनुभव लिया।
ईश्वर ऐसे पुनित कार्य हेतु सदैव उन्हें पूरे SWORD परिवार को प्रोत्साहित करता रहे, और निमित्त रखे।
उत्तिष्ठ भारत।।
ऊँ शम्।।