*सवांददाता प्रवीण पटेल*
बीना-शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना चौकी स्थित ज्मशीला सीएचपी के पास आज शाम तकरीबन पांच बजे कुँए के पास खेल रहा 6 वर्षीय मासूम कुँए में जा गिरा। जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजन अपने मासूम को देखने पहुँचे। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान शांति देवी समेत पुलिस को भी मिल चुकी थी। पुलिस की मदद से 6 वर्षीय मासूम को कुँए से निकाल पास के अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया गया। जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मृतक मासूम का नाम रोहित पुत्र मंगरु निवासी ज्मशीला चौकी बीना थाना शक्तिनगर बताया गया। उधर मृत मासूम की माँ फुट-फुट कर रो रही थी। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एनटीपीसी के मोर्चरी रख दिया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव को दुद्धी भेजा जाएगा। साथ ही उस परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal