
सोनभद्र।।बैंकर्स सोनभद्र जिले के नागरिकों के सीधापन का फायदा उठाना बंद करें, बैंकर्स अपने-अपने ब्रांचों के साथ समन्वय बैठक करें। नागरिकों के आवेदन को लम्बित रखकर नागरिकों को प्रताडि़त करना बंद करें, चेहरा देखकर कार्य करना भी बंद करें। एलडीएम गैर जिम्मेदारों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिए लिखा-पढ़ी करें। लापरवाहों को बचाने में रूचि न लें। संवेदनषील होकर एलडीएम कार्य करें और शाखा प्रबन्धकगण अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह हैं, उनके खिलाफ राज्य स्तरीय बैंकों के समिति को अवगत करायें। उक्त निर्देष जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में बैंकों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों की शिकायतों का फीडबैक प्राप्त हो रहा है, बैंक अपने कार्यों में सुधार लायें। सोनभद्र जिले के सीधेसाधे नागरिकों को प्रताडि़त करना बंद करें। उन्होंने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के मामले में लीड बैंक के साथ ही अन्य बैंकों की स्थिति काफी खराब है, एलडीएम अपने बैंकों को सुधारने के साथ ही अन्य बैंकों के लापरवाहों के खिलाफ भी पत्राचार करायें। उन्होंनेक हा कि जो बैंक एक जनपद एक उत्पाद, प्रधान मंत्री सृजन कार्यक्रम, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ‘‘किसान क्रेडिट कार्ड‘‘ अभियान, राष्ट्रीय आजीविका मिषन, डॉ0 अम्बेडकर विषेष योजना में सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ उनकी कमियों को दर्षाते हुए राज्य स्तरीय बैंकों की समिति को कार्यवाही हेतु लिखा-पढ़ी की जाय। जिलाधिकारी ने बारी-बारी से बैंकों के प्रतिनिधियों को दायित्वबोध कराते हुए संवेदनषील होकर जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ‘‘किसान क्रेडिट कार्ड‘‘ अभियान जो 8 फरवरी से शुरू हो चुका है और उसकी प्रगति काफी खराब होना बैंकों के लापरवाही का सबूत है, लिहाजा बैंक शाखाओं पर नियमित रूप से कैंप करके जिन किसानों का क्रिसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है और वे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, उनका शत-प्रतिषत किसान क्रेडिट कार्ड अभियान चलाकर 22 फरवरी, 2020 तक जारी करें । बैंकों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीसी एनआरएलम ए0के0 जौहरी, एलडीएम सूर्यदत्त संतोषी, उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ,सोनभद्र, उप निदेषक कृषि ए0के0 गुप्ता सहित जिले के सम्बन्धित बैंक प्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal