
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
पत्रकारों ने बैठक कर की भर्त्सना
बभनी। थाना क्षेत्र के बहेराडोल गांव मे सन्दिग्ध स्थिति मे हूई मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों द्वारा बुधवार को प्रदर्शन करने की सूचना पर समाचार संकलन करने गये पत्रकारों से बभनी कोतवाल द्वारा दुर्व्यवहार करने के मामले मे बभनी के समस्त पत्रकारों द्वारा बभनी मोड़ शिव मंदिर पर बैठक आहुत की गयी जिसमे पत्रकारों द्वारा एक स्वर मे एस एच ओ बभनी द्वारा पत्रकारों के साथ किये गये ब्यवहार कि कडी निन्दा किया ।तथा उच्च अधिकारियों से कडी कार्यवाही कि मांग कि हैं ।बैठक मे पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर मामले की जांच करा बभनी कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही कि मांग कि हैं ।बैठक में अजीत कुमार पाण्डेय, चन्द्रसेन पाण्डेय, संतोष कुमार दुबे, अब्दुल कलाम, शकीर अख्तर, राजू प्रसाद, लालचंद दुबे, विनोद कुमार गुप्ता, विवेकानंद, सुजीत कुमार पाण्डेय, श्रवण कुमार, शैलेश कुमार ,अरुण कुमार पाण्डेय, ख्वाजा खान आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal